ऑनलाइन लेक्चर सीरीज/ इंटरेक्शन सेशन का आयोजन

Uncategorized

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में ऑनलाइन लेक्चर सीरीज/ इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट संबंधित व उद्योग और शिक्षा के बीच के अंतराल को समझने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ० विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें तृतीय व चतुर्थ के छात्र प्रतिभाग के रहे है।आज के अधिवेशन के दो मुख्य प्रवक्ता द्वारा दिए गए व्याख्यान में डॉ० मनोज शर्मा, सीनियर सांइटस्ट ‘G’ व निदेशक तकनीकी, डी०आर०डी०ओ० ने अनुसंधान के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर पर विद्यार्थियों से बातचीत की । उन्होंने विद्यार्थियों की डी आर डी ओ के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में हो रही प्रगति व नई तकनीकी खोजो के बारे में बताकर विद्यार्थियों की उत्सुकता का निदान किया।एवं श्री सनी मल्होत्रा, सीनियर लीड गूगल ने छात्र छात्राओं से curriculum vitae को बेहतरीन बनाने के संबंध में बताया कि इंडस्ट्री कि वर्तमान आवश्यकता को ध्यान में रख के विद्यार्थियों को अपना cv बनाना चाहिए और नई विशेष तकनीकी में कुशल बनने का प्रयास करना चाहिए तथा सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में प्लेसमेंट पर भी उन्होंने चर्चा की।