राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, कन्नौज के एन0पी0टी0ई0एल0 (नेशनल प्रोग्राम फॉर टेक्नोलॉजी इनहेन्सड लर्निंग) समन्वयक डा0 अरुण सिंह ने बताया कि इस वर्ष एन0पी0टी0ई0एल0 की राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में संस्थान के शोधार्थी रोहित पटेल ने गणित विषय में मेरिट स्थान प्राप्त किया एवं संस्थान के बी0टेक0 इलेक्ट्रानिक्स संकाय छात्र अभिषेक शर्मा को सफलतापूर्वक 09 पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर एन0पी0टी0ई0एल0 द्वारा बिलीवर और मोटिवेटेड लर्नल का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया|संस्थना के निदेशक प्रो0 मनोज कुमार शुक्ला ने इस उपलब्धि पर सम्मानित छात्रों को बधाई दी और भविष्य में और छात्रों को इस परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
