राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Uncategorized

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन “निवेशक जागरूकता है आर्थिक सुरक्षा का रास्ता”आल इंडिया एसोशियशन आँफ म्यूचल फंड़ इन इंड़िया (A.M.F.I) और राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज के संयुक्त तत्वाधान में “कोरोना काल में व्यक्तिगत वित्त प्रबन्धन “विषय पर एक राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा0 ए० पी० जे० अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रो० वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर विनीत कंसल उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का उदघाटन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, कन्नौज के निदेशक प्रो०मनोज कुमार शुक्ला जी के उदबोधन द्वारा किया गया । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है और लाकडाउन के बाद वर्तमान समय में अपने अस्तित्व को सुरक्षित रखने में वित्तीय सशक्तीकरण बहुत महत्वपूर्ण है । इसलिए सभी को वित्तीय नियोजन सीखना और अपनाना बहुत जरूरी है । इसी उद्देश्य के अन्तर्गत एसोशियशन आँफ म्यूचल फंड़ इन इंड़िया (A.M.F.I) और राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज ने अपनी सामजिक जिम्मेदारी निभाते हुए संयुक्त रूप से इस बेविनार का आयोजन किया है । कार्यक्रम के संयोजक डा. आकाश अग्रवाल सभी आमंत्रित व्याख्याताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस निःशुल्क राष्ट्रीय वेबिनार में 540 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि ए. के. टी. यू . लखनऊ के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. विनीत कंसल ने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि निवेश कभी जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए निवेश की सुरक्षा के लिए पूर्ण जानकारी व सतर्कता अतिआवश्यक है । वेबिनार के मुख्य वक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार एसोसियेशन ऑफ़ म्युच्युअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डी जी एम् सेबी द्वारा अपने वक्तत्व के वर्तमान समय में निवेश के परिदेश्य को प्रस्तुत किया गया | श्री शर्मा ने म्युच्युअल फंड की बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया की साधारण निवेशकों की हर जरूरत के लिए म्युच्युअल उपलब्ध है | उन्होंने प्रधानमन्त्री वय वंदना के विषय में भ जानकारी दी है | श्री शर्मा ने आगाह किया की आने वाले समय में ईएसआई सम्भावना है कि अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे | आपको ईएसआई स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नही करना चाहिए |एस अवसर पर ए एएसडीएएल के वाइस प्रेसिडेंट ई गवर्नेंस श्री नितिन जोशी ने भी प्रतिभागियों को सम्भोदित किया और एनपीएस के बारे में विस्तार से बताया श्री शर्मा ने प्रश्नोत्तर काल में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविश्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेविनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई |