राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज के लगभग 56 छात्रों ने GATE 2021 परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इंजिनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शैलेंद्र कुमार वर्मा ने 51.8 अंक के से परीक्षा को उत्तीर्ण किया, वही संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभाग में ज्योत्सना राजपूत ने 50 अंक, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग से उत्कर्ष सिंह ने 44 अंक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग विभाग से अनंत त्रिपाठी ने 34.33 अंकों के साथ GATE 2021 कि परीक्षा को उत्तीर्ण किया। यह चारो छात्रों ने अपनी अपनी ब्रांच में संस्थान में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। माननीय निदेशक महोदय ने सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की प्रशंसा की एवं उनका उत्साह बढ़ाया।
