राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक श्री मनोज कुमार शुक्ला द्वारा आविष्कार

Uncategorized

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक श्री मनोज कुमार शुक्ला द्वारा एक विशेष प्रकार के स्पर्श मुक्त तरल वितरण उपकरण का आविष्कार किया गया । इस यंत्र की कार्य प्रणाली अवरक्त निकटता संवेदक व एकीकृत परिपथ पर आधारित है जिसके अन्तर्गत हाथ के यंत्र के नीचे आते ही लगभग तीन मिलीलीटर तरल मुक्त होता है तथा हाथ को यंत्र से दूर करते ही प्रक्रिया बंद हो जाती है , इस तरह किसी प्रकार से पदार्थ की हानि भी नहीं होती।निदेशक महोदय द्वारा इस यंत्र का आविष्कार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उससे बचाव हेतु किया गया है जिसको प्रकाशन हेतु भेजा गया था जो कि अब प्रकाशित हो चुका है। आज के इस कोरॉना महामारी के समय में स्पर्श मुक्त उपकरण अस्पतालों,बाजारों, विद्यालयों,कार्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए एक ज़रूरत बन गई है जिसमें माननीय निदेशक जी की ये खोज अहम भूमिका निभा सकती है।यह एक प्रगतिशील सोच होने के साथ साथ जनता को महामारी से बचाव में एक महत्वपूर्ण साधन भी प्रदान करता है।