12 फरवरी 2021 को हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के विषय पर छात्रों के बीच तकनीकी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Uncategorized

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज में 12 फरवरी 2021 को हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के विषय पर छात्रों के बीच तकनीकी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय निदेशक महोदय प्रोफेसर मनोज कुमार शुक्ला द्वारा किया गया| इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सक्षम – 2021 कार्यक्रम के अन्तर्गत ये प्रतियोगिता छात्र छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु कराया जा रहा है।सक्षम अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने के फायदे ,जीवाश्म ईंधन का उपयोग व विद्युत वाहनों के बढ़ते उपयोग इत्यादि शामिल है। प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सिविल और कंप्यूटर साइंस के 11 छात्रों ने दो टीमों में हिस्सा लिया| इस प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स चतुर्थ वर्ष के सत्यम मिश्रा ने प्रथम स्थान, सिविल तृतीय वर्ष के महेंद्र सिंह द्वितीय स्थान , तथा इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष की अग्रणी दीक्षित को तृतीय स्थान मिला