National Service Scheme
राष्ट्रीय सेवा योजना

हमारे संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2019 में शुरू की गई। यह भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत कार्य करती है। एन.एस.एस. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की इकाई नियमित और विशेष शिविर, जागरूकता कार्यक्रम, सुबह योग कक्षाएं आदि आयोजित करती है। स्वयंसेवकों के लिए, जरूरतमंदों और आवश्यक रोगियों को सहयोग करना एन.एस.एस. की प्रशंसनीय गतिविधियों में एक प्रमुख भाग है।

इस कॉलेज में एकल एन.एस.एस. इकाई है। स्वयंसेवकों की संख्या लगभग 150 से अधिक है और यह तेजी से बढ़ रही है क्योंकि छात्र इसका हिस्सा बनने के लिए अत्यधिक उत्साही और प्रेरित हैं। हमारे कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई छात्रों को अपने कौशल विकसित करने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सामने आने के लिए असंख्य अवसर प्रदान करती है।

हमारे संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई के द्वारा पास के पांच गांवों को गोद लिया गया है।

  1. अहर
  2. बलनपुर
  3. परसारामपुर
  4. रुशौन
  5. लिदुआ

इकाई के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्रों को समुदाय की जरूरतों और समस्याओं के बारे में सतर्क करने और सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए लगातार काम कर रही है:

    1. स्वच्छ भारत अभियान
    2. मतदाता जागरूकता अभियान
    3. वृक्षारोपण
    4. रक्तदान शिविर
    5. नशा मुक्ति अभियान
    6. ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम
    7. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
    8. स्वतंत्रता दिवस पर नुक्कड़ नाटक

Mr. Abhishek Bajpai
(NSS program Officer)

Head Co-ordinator

Astha Srivastava
CSE , 4th year

Archit Shukla
CSE , 4th year

Technical & Media Co-ordinator

Nitin Kamlesh
CSE 3rd Year

Village Co-ordinator

BALANPUR

Akash Kumar Tiwari
CSE-3rd Year

Yashasvi Singh
EL-3rd Year

PARSARAMAU

Nitin Kamlesh
CSE-3rd Year

Kalpana Pandey
CSE-3rd Year

DYUDHA

Khushi Gupta
CSE-3rd Year

Suryansh Mani Bhardwaj
CE-3rd Year

LILUIYA

Vaishnavi Singh
EL-3rd Year

Vikram Singh
EE-3rd Year

AHER

Shivangi Raikwar
CSE - 3rd Year

Aryan Maheshwari
CSE - 3rd Year

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है जिसे कोई भी अपना सकता है, क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप साफ-सुथरे हैं, तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बीमारियों से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रतिवर्ष इकाई के छात्र-छात्रों द्वारा गोद लिये गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाता है।

वृक्षारोपण अभियान

पेड़ एक मजबूत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं और उन लोगों को असंख्य संसाधन प्रदान कर सकते हैं जिन्हें उनकी आवश्यकता है। जबकि शहर गर्म हो रहे हैं, पेड़ शहरी तापमान को कम कर सकते हैं। वे जानवरों को आवास और भोजन उपलब्ध कराते हैं। अंत में, पेड़ तूफानी जल के प्रबंधन के लिए मूल्यवान हरित बुनियादी ढाँचा हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज की एनएसएस टीम के द्वारा गोद लिये ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है।

ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम

ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत महत्व रखते हैं क्योंकि वे एक अनूठा और परिवर्तनकारी शिक्षण अनुभव प्रदान करते हैं जो पारंपरिक कक्षा शिक्षा की सीमाओं से परे है। हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित कर छात्रों में विविध संस्कृतियों की गहरी समझ, सांस्कृतिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने और रूढ़ियों को तोड़ने में मदद करती हैं। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया के सीखने के अवसर छात्रों को आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान कौशल और अनुकूलनशीलता विकसित करने में सक्षम बनाते हैं।

नशा मुक्ति अभियान

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त बैनर तले गोद लिये गाँवों में नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम सभाओं में जनजागरण किया जाता रहा है। नशा एक पारिवारिक बीमारी है, यह दर्शाती है कि एक व्यक्ति की नशे की लत पूरे परिवार को प्रभावित कर सकती है। नशे के कारण व्यक्ति खुद के अलावा उसके परिवार के सभी लोगों को प्रभावित करता है। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि नशे का इलाज संभव है इसमें नशा मुक्ति की अहम भूमिका है।

स्वतंत्रता पर्व पर लघु नाटिका का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई के स्वयंसेवको के द्वारा स्वतंत्रता पर्व पर प्राइमरी पाठशाला के बच्चों में देशभक्ति की भावना को अंकुरित करने के उद्देश्य से देशभक्ति से प्रेरित लघु नाटिका का आयोजन किया जाता रहा है। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। स्वयंसेवको के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर एक लघु नाटक का मंचन किया जा रहा है। जो 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के पास काकोरी नामक गाँव में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों द्वारा की गई थी।

रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, तिर्वागंज, कन्नौज के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें सर्जरी या फिर कैंसर जैसे उपचार के दौरान जरूरत पड़ती है।

योग दिवस का आयोजन

हमारी एनएसएस इकाई के द्वारा योग दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है, जिसे हमेशा संजोकर रखना बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति को हर कार्य करने में मन लगता है। योग एक ऐसी कला है, जिससे व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ रख सकता है। यहां तक कि योग से व्यक्ति कई प्रकार के शारीरिक बीमारियों से उभर सकता है।

Rajkiya Engineering College Kannauj (REC Kannauj)

Address: Aher, Tirwa Road,
Kannauj, Uttar Pradesh – 209732
Phone: 01345-221301
Email : info@reck.ac.in

College Committee
Policies

© Rajkiya Engineering College, Kannauj. All Rights Reserved

Scroll to Top
Scroll to Top